कोरबा (ट्रैक सिटी)/ एकीकृत बाल विकास परियोजना कटघोरा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 04 और आंगनबाड़ी सहायिका के 10 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र 28 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक आमंत्रित किये गये हैं।
एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कटघोरा से प्राप्त जानकारी अनुसार कटघोरा परियोजना अंतर्गत ग्राम धंवईपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र नवापारा कमांक 01, ग्राम खोडरी के आंगनबाड़ी केन्द्र खोडरी क्रमांक 02, ग्राम ढपढप के आंगनबाड़ी केन्द्र ढपढप क्र्रमांक 01 और नगर पालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 07 के आंगनबाड़ी केन्द्र दीपका क्रमांक 05 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र मंगाये गये हैं।
इसी तरह कटघोरा परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र केसला, झाबर, रलिया क्रमांक 02, रलिया क्र 03, ग्राम भिलाईबाजार के आंगनबाड़ी केन्द्र ज्योतिषनगर, आंगनबाड़ी केन्द्र तेलसरा क्रमांक 03, हुंकरा, सोनपुरी, नगर पालिका छुरीकला के वार्ड क्र.10 एवं 11 के आंगनबाड़ी केन्द्र दुर्गा चौक और नगर पालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 07 के दीपका क्रमांक 06 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र मंगाये गये हैं।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे कार्यालय बाल विकास परियोजना में सीधे अथवा पंजीकृत/साधारण डाक के माध्यम से भेजा जा सकता है। आवेदन पत्र के प्रारूप का अवलोकन परियोजना कार्यालय कटघोरा के नोटिस बोर्ड पर किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कटघोरा से संपर्क किया जा सकता है।

