कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनगुड़ा पंचायत के तराईडांड बस्ती में बीती रात एक सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई है। देर रात लगभग 1:30 बजे हथियारबंद बदमाशों के एक गिरोह ने ग्राम निवासी शत्रुघ्न दास के घर पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि लुटेरों की संख्या दो दर्जन से अधिक थी।
सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने घर में घुसते ही परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और उन्हें हथियारों के बल पर धमकाया। भय के माहौल में किसी को विरोध करने का मौका नहीं मिला। इसके बाद लुटेरों ने घर में रखे करीब ₹1.50 लाख नकद और लगभग ₹10 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए।
घटना के दौरान परिवार के सदस्यों ने किसी तरह शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें डरा-धमकाकर चुप करा दिया। डकैती के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला संगठित गिरोह की हरकत प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस तकनीकी और मानवीय दोनों आधारों पर जांच कर रही है।
इस भयावह वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास बहाल हो सके।

