कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट बुका डैम में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मछली पालन इकाई में कार्यरत 24 वर्षीय आशीष मरावी की डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने करीब 24 घंटे बाद उसका शव 20 फीट गहराई से बरामद किया।
यह पूरी घटना बांगो थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार आशीष अपने दो साथियों के साथ बुका डैम स्थित फाउटिंग हाउस पर रस्सी के सहारे काम कर रहा था। काम पूरा कर तीनों कर्मचारी लौट रहे थे, तभी अचानक आशीष की तबीयत बिगड़ गई और वह संतुलन खोकर पानी में गिर गया।
उसके दो साथियों ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई, लेकिन वे नाकाम रहे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची बांगो पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाया। नगर सेवा के 8 सदस्यीय गोताखोर दल ने पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया और शनिवार सुबह कांटे की मदद से शव को बाहर निकाला।
थाना प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है। परिजनों और साथियों के बयान दर्ज किए गए हैं। आशीष रतनपुर के मेलनाडीह खूंटाघाट का निवासी था और बुका के कॉटेज हाउस में रहकर महिला समिति द्वारा संचालित मछली पालन इकाई में काम करता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
 
				 
					


