महासमुंद

पुलिस अधीक्षक महासमुंद राजेश कुकरेजा के पर्यंवेक्षण में महासमुंद पुलिस ने किया सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ

 

महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग व जिलाधीश प्रभात मलिक की उपस्थिति में किया गया हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ व हेलमेट जागरूकता रैली अभियान का शुभारंभ

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशन में आगामी 1 माह तक होंगे यातायात जागरूकता के आयोजन

शांत्री देवी कॉलेज के छात्रों के द्वारा यातायात जागरूकता के संबंध में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दिया गया सड़क सुरक्षा व यातायात सुरक्षा संबंधी सन्देश

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आम नागरिकों में यातायात इमो के पालन हेतु जागरूकता लाने चलाया जाये एक माह तक यह अभियान

महासमुंद (ट्रैक सिटी) पुलिस अधीक्षक महासमुंद राजेश कुकरेजा की मार्गदर्शन में आज जिले में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले इस एक माह के अभियान का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता तथा यातायात संबंधी नियमों का अनुपालन व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है

उक्त कार्यक्रम का आयोजन आज नगर के प्रमुख केंद्र लोहिया चौक में किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलाँग तथा जिलाधीश प्रभात मलिक वह शहर की गणमान्य नागरिक, मीडिया के सम्मानित साथीगन व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के प्रारंभ में शांत्री बाई कॉलेज महासमुन्द के छात्र छात्राओं के द्वारा नाटक नुक्कड़ के माध्यम से उपस्थित आए सभी अतिथियों व श्रोताओं को यातायात नियमों को पालन करने संदेश दिया गया. उनके द्वारा दी गई जीवंत प्रस्तुति को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया.

तत्पश्चाप माता सरस्वती के समीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में अपने स्वागत उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक महासमुंद राजेश को करेजा द्वारा जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटना व सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु के आंकड़ों पर प्रकाश डाला तथा यातायात नियमों व इसकी प्रति जागरूकता तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस प्रशासन अन्य विभाग समाज स्कूल व परिवार सभी स्तर पर सम्मिलित प्रयास करने के सुझाव दिए सड़क सुरक्षा मा को लेकर पुलिस की आगामी एक माह की कार्य नीति से भी आगंतुक अतिथियों व श्रोताओं को अवगत कराया.

 कलेक्टर प्रभात मलिक के द्वारा महासमुंद के सभी आम नागरिकों स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने अपील किया गया

महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने भी शहर की बेहतर सड़क व्यवस्था तथा सड़क में हो रहे अतिक्रमण को हटाने हेतु पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करने व शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु अपना दृढ संकल्प जाहिर किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित आए सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी साथ ही उनके लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु भी आरटीओ विभाग को शिविर लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा शहर की बेहतर यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया.

तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा श्रीमती राशि महिलाओं कलेक्टर प्रभात मलिक व पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रथ तथा यातायात जागरूकता हेलमेट बाइक रैली को रवाना किया गया.

उक्त बाइक रैली के द्वारा यातायात नियमों से संबंधित पोस्टर लेकर लोगो को यातायात निमयों का पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने रवाना हुए।

इस दौरानपु लिस अधीक्षक महासमुंद राजेश कुकरेजा द्वारा आम नागरिकों को वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी, बता दे.

कि यातायात पुलिस महासमुन्द प्रति वर्ष जनवरी माह में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके तहत प्रतिदिन नये-नये कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात निमयों का पालन करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाता है जिसके तहत चौक-चौराहों में यातायात नियमों से संबंधित बैनर पोस्टर एवं पांप्लेट वितरण किया जाता है साथ ही नियमों का पालन करने अपील किया गया।

सड़क सुरक्षा माह के दौरान शहर के विभिन्न स्कूल/कालेजों में यातायात पुलिस के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है एवं नियमों का पालन करने निर्देशित किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो के किनारे बसे गांवों में यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को यातायात निमयों से संबंधित गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। यह अभियान 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक लगातार एक माह तक संचालित किया जायेगा।

अपील:- यातायात पुलिस महासमुन्द समस्त वाहन चालकों से अपील करता है कृपया नियमों का पालन कर वाहन चलाए, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे, दो पहिया वाहन चालान के दौरान हेल्मेट का उपयोग करे, चार पहिया वाहन चालान के दौरान शीट बेल्ट अवश्य लगाएं, तीन सवारी न चले, रॉन्ग साइड वाहन न चलाएं एवम् सबसे आवश्यक नशे की हालात में वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।

उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा भूतपूर्व सै. कन्हैया लाल सोनी, जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव, एसडीओपी युलेण्डर यॉर्क, शंकर त्रिपाठी, प्रेमलाल साहू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात घनेद्र ध्रुव, नगरसेना के सेनानी अनुज एक्का, थाना प्रभारी महासमुन्द शुश्री मोनिका श्याम(उप पुलिस अधीक्षक), थाना प्रभारी तुमगांव, पटेवा, खल्लारी, बागबाहरा एवं प्रभारी यातायात श्री लक्ष्मीनारायण साव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!