Bilaspur

पुलिस का अवैध रेत परिवहन माफियाओं पर पुलिस का प्रहार

रेत से भरे पाँच ट्रैक्टर को किया जप्त

 

ट्रैक सिटी। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध रूप से रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने एवम प्रहार अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे दिनांक 13.03.2024 की रात्रि व 14.03.2024 को दोपहर मे पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम बेलगहना में अवैध रूप से रेत भरे दो ट्रेक्टर को व ग्राम सरवनदेवरी थाना रतनपुर मे अवैध रूप से भरे तीन ट्रेक्टर मे अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन करते मिलने पर टैक्टर के चालको को रेत परिवहन के सम्बन्ध कोई वैध दस्तावेज या रायल्टी पर्ची पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर अवैध रेत से भरे महिन्द्रा ट्रैक्टर क्र. CG 10AY 8983, महिन्द्रा ट्रैक्टर क्र. CG 10BJ 7342 महिन्द्रा ट्रैक्टर क्र. CG 10AS 1017, महिन्द्रा ट्रैक्टर क्र. CG 10AX 7441 महिन्द्रा ट्रैक्टर क्र. CG 10AV 6183 को जप्त कर धारा 102 जा.फौ. की कार्यवाही की गई है,
सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु भा.पु.से. अजय कुमार, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, निरीक्षक व्ही. के पाण्डेय, प्रआर भुवनेश्वर मरावी, आरक्षक बसंत मानिकपुरी लेखपाल खुसरो, हेमंत चंद्राकर, सत्येंद्र राजपूत की सराहनीय योगदान रहा है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!