कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा में शुक्रवार को पुलिस लाइन में बड़ी मात्रा में शराब नष्टीकरण की कार्यवाही की गई, कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में की गई. कार्यवाही में 21 हज़ार लीटर से अधिक शराब को नष्ट किया गया।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में हुई कार्यवाही में जप्त देशी, विदेशी एवं महुआ शराबों को नष्ट किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शराब को बुलडोजर से नष्ट करने की कार्यवाही की गई है, इससे पूर्व भी कोरबा में बड़ी मात्रा में शराब नष्टीकरण की कार्यवाही की गई है। साल भर में लगभग 32 हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया है।

