NEWS

पेंशनर कल्याण संघ की बैठक आयोजित हुई,स्वर्गीय मनोज गिरी को श्रद्धांजलि

कोरबा (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की महत्वपूर्ण बैठक 1 सितंबर को संध्या 6:00 बजे अध्यक्ष आर के शर्मा की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व संग्रहालय ओपन थिएटर घंटाघर कोरबा में आयोजित हुई।

जिसमें लंबित चार प्रतिशत महंगाई भत्ता के संबंध में विस्तार से चर्चा उपरांत 9 सितंबर को संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में मंत्रालय घेराव का समर्थन किया गया।

तत्पश्चात पेंशनर आर एस गिरी के सुपुत्र स्वर्गीय मनोज गिरी के निवास स्थान राजीव नगर रामपुर आईटीआई सभी पेंशनर्स पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई,,
इस अवसर पर अध्यक्ष आर एस शर्मा, प्रवक्ता प्यारेलाल चौधरी ,एन के नामदेव, गोपाल प्रसाद प्रजापति ,त्रिलोचन प्रसाद चंद्र , प्यारेलाल चौहान , एन आर वॉइसताले, के आर टंडन ,सीता राम कंवर, के बी एल स्वर्णकार ,एम एल श्रीवास, बसंत कुमार तिवारी ,दीपचंद श्रीवास, एसके विश्वास ,बसंत राम टंडन सनत दिवाकर, जागेश्वर पाटले ,रामेश्वर दास महंत आदि पेंशनर साथी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button