Korba

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन।

बाईक रैली, मानव श्रृंखला, रंगोली निर्माण जैसे कार्यक्रम के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का दिया गया संदेश।

*शत प्रतिशत मतदान कर नए कीर्तिमान की करें स्थापना : – कलेक्टर*

*पोड़ी उपरोड़ा से मांचाडोली के बीच अधिकारियों एवं आमनागरिको ने निकाली बाइक रैली* 

*महिला श्रमिकों को श्रीफल एवं नवमतदाताओ को उपहार भेंटकर किया गया सम्मानित*

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में आमजनों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप के तहत बाईक रैली, मानव श्रृंखला, दीवार लेखन, नारा लेखन, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, पेंटिंग, भाषण, मेहंदी, रंगोली जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजनों को मतदान में सक्रियता से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में पोड़ी उपरोड़ा के मांचाडोली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल संबित मिश्रा, एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा रोहित कुमार, जनपद सीईओ खगेश कुमार निर्मलकर सहित विभिन्न विभागों के खण्ड व पंचायत स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने मांचाडोली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने

कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सभी की सहभागिता आवश्यक है। लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी अपनी भूमिका निभाइए। उन्होंने कहा कि वोट करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, इस हेतु संविधान द्वारा प्रदत्त अपने मौलिक अधिकार को कर्तव्य की भांति निर्वहन करें एवं शत प्रतिशत मतदान कर नए कीर्तिमान की स्थापना करें।

कलेक्टर ने आमजनों को मतदान की महत्ता की जानकारी देते हुए कहा कि आपका वोट बहुमूल्य है, इस हेतु आप सभी धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा किसी प्रकार के भय या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करें।

उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक 5 साल में एक बार वोट कर बेहतर जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर अवसर मिलता है। आप सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन कर सकते है। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई।

सीईओ जिला पंचायत मिश्रा ने आमजनों को मतदान की महत्ता की जानकारी देते हुए

वोट करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने की बात कही।

पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बाइक रैली, मानव श्रृंखला, रंगोली निर्माण जैसे गतिविधियों का आयोजन किया गया।

बाइक रैली के अंतर्गत आम नागरिकों और शासकीय अधिकारियो-कर्मचारियों द्वारा जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा से माचांडोली तक रैली निकालकर विभिन्न स्लोगन, बैनर पोस्टर और संदेशों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए अनिवार्य रुप से मतदान करने की अपील की गई।

आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया एवं बिहान की स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सुआनृत्य की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में कलेक्टर सहित उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा मनरेगा की महिला श्रमिकों को श्रीफल एवं नवमतदाताओ को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!