Korba

फंदा लगाकर जानवरों को पकड़ा चीतल-सूअर का शिकार करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा के पाली रेंज में चीतल और जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना मुरली गांव के जंगल में हुई। मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वन विभाग के मुताबिक, ग्राम चोभा के रहने वाले भागवत गौंड (45), रामबती सरगोंडिया और लच्छू राम (55) ने रामाशंकर के साथ मिलकर जंगल में फंदा लगाया था।

इस फंदे में चीतल और जंगली सूअर फंस गए, जिन्हें मारकर मांस पकाने और बेचने की तैयारी की जा रही थी। सूचना मिलने पर रेंजर संजय लकड़ा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की। शिकारी अक्सर वन्य प्राणियों का फायदा उठाते हैं, जो भोजन की तलाश में खेतों तक पहुंच जाते हैं। धान की फसल पकने के कारण वन्यजीवों का खेतों की ओर आना बढ़ जाता है, जिसका लाभ उठाकर शिकारी फंदे लगाते हैं।

इससे पहले, 27 अक्टूबर को कोरबा वन मंडल के करतला रेंज में भी जंगली सूअर के शिकार का मामला सामने आया था। उस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए आमतौर पर तार के फंदे, विस्फोटक सामग्री और बिजली के करंट का उपयोग किया जाता है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button