कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा के मोती सागर पारा बस्ती में पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान शनि गोंड (30 साल) के रूप में हुई है, जो महंगू गोंड का निवास करता था। वह घर से कुछ दूरी पर चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। 7 नवंबर को उसने आत्महत्या कर ली।
7 नवंबर की सुबह वह अपनी दुकान पर था, तभी उसे जानकारी मिली कि घर पर परिवार वाले आपस में झगड़ रहे हैं। यह सुनकर वह घर लौटा।
घर आकर घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद शनि गुस्से में अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया।
घरवालों को लगा कि वह गुस्से में सो रहा होगा, लेकिन जब देर रात तक दरवाजा नहीं खुला, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो शनि कमरे के अंदर पाइप से रस्सी बांधकर फांसी पर लटका हुआ था।
परिजनों ने बताया कि शनि मेहनती था, लेकिन घर में लगातार होने वाले विवादों से वह परेशान रहता था। इस बार वह अत्यधिक दुखी होकर यह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हुआ।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। युवक ने कब, कैसे और किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया, यह जांच का विषय है पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

