SPORTS

बस्तर के युवराज सिंह ने चिन्नई मे गोल्ड पर किया कब्ज़ा ।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था IFMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में “यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन तमिलनाडु” द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 25 से 30 मई 2023 तक E V P फ़िल्म सिटी रोड सन्तोष नगर, चेन्नई (तमिलनाडु) में किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में बस्तर जिले से युवराज सिंह ने अंडर 15 केटैगरी , माईनस 80 kg मे खेलते हुए असम के खिलाड़ी भार्गव बोराह एवं महाराष्ट्र के खिलाड़ी साहिल भूषण खंडारे को हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर पुनः यूथ वर्ल्ड म्यू थाई चेम्पियनशिप तुर्की के लिए क्वालिफाई किया । समस्त बस्तर वासियो को बहुत बहुत बधाई ।
विशेष धन्यवाद युवराज के कोच अब्दुल मोईन सर , मकसूदा मेम , सुमन मेम , छत्तीसगढ़ म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन सर , छत्तीसगढ़ म्यू थाई संघ के सचिव अनीस मेमन सर , म्यू थाई के नेशनल अध्यक्ष प्रसंजीत सिंघा सर , म्यू थाई के नेशनल सचिव श्री राम सर

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!