बालोद (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बालोद जिले के 04 ग्रामों में महतारी सदन के निर्माण को मंजूरी दी है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवशी ने बताया कि बालोद विकासखंड के ग्राम करहीभदर, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कुलिया, तथा डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम जेवरतला रोड और सुरेगांव में 30-30 लाख रुपये की लागत से महतारी सदनों का निर्माण किया जाएगा। ये महतारी सदन ग्रामीण महिलाओं के लिए सशक्तिकरण और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेंगे। इस पहल से न केवल स्थानीय स्तर पर महिलाओं के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भी मदद मिलेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, उपाध्यक्ष तोमन साहू, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार जताया है। उन्होंने इसे ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
