कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा शहर से 20 किलोमीटर दूर कुदुरमाल गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गली में बैठे ग्रामीणों ने अपने तरफ आते एक बेहद बड़े नाग को देखा, देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, इतने बड़े नाग को देख कर बच्चे, महिलाएं एवं वरिष्ठ जन हक्के बक्के रह गए की आखिरकार इतना बड़ा नाग आया कहा से फिर गांव के ही हरिशंकर पटेल ने बड़ी बहादुरी से एक किनारे बाल्टी को रख दिया जिसमें वो नाग घुस गया और कुण्डी मार कर बैठ गया फिर बाल्टी को सीधा कर के ढक दिया गया फिर गांव के युवक हरिशंकर पटेल ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख सदस्य जितेंद्र सारथी को दिया गया जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही तब तक गांव वाले वहीं बैठ कर रेस्क्यु टीम आने का इंतजार करते रहे आखिरकार कुछ घंटे के बाद जितेंद्र सारथी अपने टीम राजू बर्मन, बबलू मारवा, शुभम के साथ वहां पहुंचे और बड़ी सावधानी से बाल्टी के अंदर से 6 फिट के विशालकाय नाग को बाहर निकाला और बड़ी ही सावधानी से कोबरा को डिब्बे में रखा, पूरे रेस्क्यु ऑपरेशन को देख कर गांव वाले हक्के बक्के रह गए साथ ही सुरक्षित महसूस करने लगे फिर गांव वालों ने रेस्क्यु टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया फिर नाग को सुरक्षित उसके प्राकृतिक रहवास जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने ग्रामीणों के वन्य जीवों के प्रति संवेदना एवं जागरूकता का जो परिचय दिया उसके लिए सभी ग्राम वाशियो का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध भी किया कि जब भी सर्प दंश हो झाड़ फूंक न कराए बल्कि जिला हस्पताल जाएं।
वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर 8817534455,7999622151

