बलरामपुर

बिना फिटनेस और परमिट के चलित वाहनों पर होगी सख्त कार्यवाही

स्कूली एवं आंगनबाड़ी बच्चों का प्राथमिकता से बनायें जाति प्रमाण पत्र:- कलेक्टर

बलरामपुर/ कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने विभागवार प्राप्त जन शिकायतों, जन समस्याओं और राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की।


कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि जिले के छूटे हुए सभी पात्र विद्यार्थियों का अनिवार्य रूप से जाति प्रमाण पत्र बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सुव्यवस्थित कार्ययोजना तैयार कर प्राथमिकता से आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनायें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू संचालन पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क बनाए रखें और केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनकी माताओं को संतुलित आहार एवं पोषण के महत्व की जानकारी दी जाए, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रभावशीलता बढ़े और बच्चों की उपस्थिति में सकारात्मक वृद्धि हो। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार पर विशेष ध्यान रखने के साथ उनकी नियमित मॉनिटरिंग करें।
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री कटारा ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल समाधान करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति पर सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी से स्कूली बसों एवं अन्य यात्री वाहनों के फिटनेस संबंधी जानकारी लेते हुए कहा कि इन वाहनों की फिटनेस, परमिट एवं सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन वाहनों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए और सुरक्षा मानकों को अनिवार्य रूप से पूरा कराया जाए। बिना फिटनेस, बिना परमिट के चलने वाले वाहनों को सख्ती से रोका जाए और नियमों का पालन कराया जाए, जिससे यात्रियों एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

कलेक्टर ने खनिज विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज अधिकारी को सतर्कता बरतने और अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने को  कहा साथ ही सूचनातंत्र को मजबूत करने एवं सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए जनहानि से संबंधित आरबीसी 6-4 प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही पशुपालन, कृषि एवं मत्स्य पालन विभागों के कार्यों की समीक्षा कर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) प्रकरणों में भी तेजी लाने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर. एस. लाल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button