बिलासपुर

”बिलासपुर पुलिस का डोर-टु-डोर कैंपेन”

विशेष अभियान चलाकर हजारों मकान मालिकों और किरायेदारों की जुटाई गई जानकारी

रेल्वे स्टेशन में बाहरी लोगो के रूकने एवं घुमन्तु डेरा व फेरी वाले लोगो की जानकारी भी की गई एकत्र।

बिलासपुर पुलिस द्वारा 03 माह तक चलाया गया ’’डोर-टु-डोर कैंपेन’’।

अपराध मुक्त एवं भय मुक्त एवं नशा मुक्त बिलासपुर बनाना है पुलिस अधीक्षक की पहली प्राथमिकता।

मकान मालिको एवं किरायेदारो को सुरक्षा के प्रति जागरूक रखना व अपराधियो में हलचल उत्पन्न करना है अभियान का उददेश्य।

बिलासपुर/कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से) को बिलासपुर पदस्थापना दौरान ज्ञात हुआ कि जैसे-जैसे शहर बढता जा रहा है यहाॅ रोजगार के अवसर तलाशने दुसरे प्रदेश के लोग बिलासपुर आकर विभिन्न व्यवसाय व रोजगार तथा शिक्षा अर्जित करने के कार्य में लग जाते है।
बिलासपुर में रहने दौरान विभिन्न स्थानो पर किराये के मकान लेते है अथवा किसी काॅलोनी में शिफ्ट हो जाते है। विभिन्न आपराधिक प्रकरणो की जांच दौरान ऐसे बाहरी लोगो का संलिप्तता पाई जाती है जिनका सत्यापन एवं निवास की जानकारी एकत्र कर रखना अति-आवश्यक जान पडता है। इसी तरह यह भी ज्ञात हुआ कि आमतौर पर बाहरी प्रदेश के लोग शहर आने पर 02-03 दिन रेल्वे स्टेशन या आस-पास डेरा लगाकर रहते हेै इनमें कुछ घुमन्तु प्रवृत्ति के लोग एवं कुछ फेरी लगाकर समान बेचने वाले लोग भी रहते है जिनकी चंेकिंग कर जानकारी एकत्र कर सहेज कर रखना अति-आवश्यक जान पडता हेै।

इसी कडी में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से) के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस द्वारा योजना बनाकर शहर एवं आस-पास ऐसे मकान मालिको तथा उनके मकान में निवासरत किरायेदारो एवं काॅलोनी में निवासरत लोगो, घुमन्तु प्रवृत्ति के लोगो एवं रेल्वे स्टेशन के आस-पास निवासरत लोगो की जानकारी एकत्र करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामिण) राहुल देव शर्मा की निगरानी में समस्त थाना एवं चैकी प्रभारी बिलासपुर द्वारा विशेष अभियान चलाकर माह फरवरी, मार्च एवं अप्रेल में अपने-अपने थाना क्षेत्र में मकान मालिको एवं किरायेदारो की सुची तैयार की गई एवं निर्धारित प्रारूप मंे जानकारी भरकर समस्त थानो में रिकार्ड एकत्रित किया गया है। इसी प्रकार विभिन्न काॅलोनी में बैठक लेकर एवं डोर-टु-डोर कैंपेन चलाकर करीब 5500 मकान मालिको एवं किरायेदारो से सीधे संपर्क कर उपरोक्त फार्मेट में जानकारी एकत्र की गई एवं भविष्य में मकान किराये पर देने के पुर्व किरायेदार का समस्त सत्यापन कर लेने एवं पहचान पत्र से संतुष्ट होने पर ही मकान किराये पर देने एवं प्रारूप मे सूचना पत्र भरकर संबंधीत थाने मे जमा करने हिदायत दिया गया है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी मकान मालिको को सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की सलाह भी दी गई, काॅलोनी में गेट पर सिक्युरिटी गार्ड व चैकीदार रखने की हिदायत दी गई।

इसी कडी में सघन जांच अभियान चलाकर माह फरवरी, मार्च एवं अप्रेल में रेल्वे स्टेशन में बाहरी लोगो के रूकने एवं घुमन्तु डेरा व फेरी वाले लोगो की जानकारी भी एकत्र की गई है तथा अनावश्यक नही रूकने हिदायत दिया गया है, पुलिस की इस सघन जांच अभियान से अनावश्यक रूकने वाले व्यक्तियों में काफी कमी आई है,भविष्य में भी लगातार यह जांच अभियान जारी रहेगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!