NEWS

“चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 108 मरीजों ने उठाया लाभ।

(ट्रैक सिटी)/ नववर्ष एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत संजय मेडिकल हाल बिल्हा एवं लायंस क्लब एवरेस्ट (क्लब नंबर 096456) के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन संजय मेडिकल हाल, मंडी रोड बिल्हा में किया गया।

शिविर में स्त्री, पुरुष एवं बच्चों सहित कुल 108 रोगी लाभान्वित हुए। इस दौरान निःशुल्क अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) जांच, निःशुल्क मधुमेह (रक्त शर्करा) जांच तथा विभिन्न सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों के लिए आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया।

शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित, छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध चिकित्सक एवं पतंजलि योगपीठ के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। डॉ. शर्मा ने शिविरार्थियों को आयुर्वेदानुसार आहार-विहार, दिनचर्या-ऋतुचर्या के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि “यदि आयुर्वेद के नियमों का पालन किया जाए तो व्यक्ति दीर्घकाल तक स्वस्थ रह सकता है। आयुर्वेद ही हमें यह सिखाता है कि हमारे लिए क्या हितकर है और क्या अहितकार।”

शिविर के दौरान 81 लोगों की बीएमडी जांच तथा 63 मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा जांच निःशुल्क की गई। बीएमडी जांच दिल्ली से आए टेक्नीशियन सुनील मल्होत्रा द्वारा की गई। साथ ही सभी रोगियों को उनकी रोग-स्थिति के अनुसार व्यक्तिगत आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया गया।

डॉ. नागेन्द्र शर्मा द्वारा रोगियों को मण्डूकासन, शशकासन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन सहित भस्त्रिका, कपालभाति एवं अनुलोम-विलोम प्राणायाम का विशेष व्यक्तिगत प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

शिविर में उपचार, जांच एवं योग प्रशिक्षण पाकर रोगियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजकों एवं चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया तथा अपने स्वास्थ्य में सुधार को लेकर विश्वास जताया।

इस अवसर पर संजय मेडिकल हाल बिल्हा के संचालक दिलीप गेहानी, कमल गेहानी, गगन शर्मा के साथ ही शिविर प्रभारी अश्विनी बुनकर, नेत्रनंदन साहु, कुश गुप्ता, मोनिका ध्रुव, काजल गोस्वामी, नेहा महिलांगे, भोलाराम साहू, पवन वर्मा, बालाराम कुर्रे, बाबुल कौशिक, प्रतीक शर्मा सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button