कोरिया

बीते माह क्लोनिंग चेक के माध्यम से हुए फर्ज़ी लेन-देन में प्रशासन को मिली बड़ी सफलता’

एक महीने के भीतर ही प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और चौकसी से पूरी राशि हुई रिकवर, बैंक ने किया नाजरात शाखा के खाते में रकम भुगतान’

बीते महीने क्लोनिंग चेक के माध्यम से हुए फर्ज़ी लेन-देन में प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और चौकसी से पूरी राशि आज 19 मई को कलेक्टर कार्यालय के नाजरात शाखा के खाता में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा भुगतान कर दी गई है। 13 अप्रैल को संज्ञान में आई इस घटना में कलेक्टर कार्यालय के नाजरात शाखा के खाता क्रमांक 11032262800 में क्लोनिंग चेक के माध्यम से हुए फर्ज़ी लेन-देन में जानकारी मिलते ही कलेक्टर कार्यालय से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जिला प्रशासन द्वारा बैंक के साथ समन्वय कर 21 चेक के आहरण की सूचना मिलते ही समाशोधन हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए 14 अप्रैल को 29 लाख 27 हजार 961 रुपए के 3 चेक आहरण पर रोक लगाते हुए राशि शाखा के खाते में रिकवर कराई गई। शेष राशि की रिकवरी हेतु प्रक्रिया जारी रही जिसके तहत आरबीआई के नियमानुसार चेक प्रेसेंटिंग बैंक से क्लेम कर रकम का भुगतान शाखा के खाते में कराया जाना था। इस संबंध में प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी रही जिसके फलस्वरूप आज राशि बैंक से नाजरात शाखा के खाते में रिकवर कर ली गयी है। बता दें कि इस मामले में जिला पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!