कोरबा/ट्रैक सिटी । मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे तुलसीनगर निवासी हेमा साहू के पर्स से बैंक के अंदर ही एक महिला ने 40 हजार रुपए उड़ा लिए।हेमा साहू ने बताया कि वे बीमा सखी का कार्य करती है। आज दोपहर वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैंन ब्रांच,ट्रांसपोर्ट नगर गई,जहां उन्होंने अपने खाते से चालीस हजार रुपए निकाले।रुपए पर्स में रख वे पास बुक में एंट्री कराने लगी।इसी बीच एक सलवार सूट पहने अज्ञात महिला उनके पीछे खड़ी हो गई।उन्होंने सोचा कि वो भी किसी बैंकिंग कार्य से आई होगी बाद में वह चली गई।इस बीच जब उन्होंने चेक किया तो उनके चालीस हजार रुपए गायब थे।उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी है।
0 क्या दिखा सीसीटीवी फुटेज में
पुलिस जांच के दौरान बैंक के अंदर के हॉल और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त दोनों संदिग्ध महिलाएं आ गई है।हेमा साहू जब पास बुक एंट्री के लिए अपनी बारी की प्रतिक्षा करते चेयर पर बैठी है तब महिला उनके ठीक पीछे खड़ी हो कर सफाई से अपनी करतूत को अंजाम दे रही है वहीं उसकी साथी महिला इर्द गिर्द मंडरा रही है।कुछ सेकंड में ही अपना काम अंजाम दे ये दोनों एक साथ बैंक से बाहर निकल रफूचक्कर हो जाती है।पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही वह इनको पकड़ लेगी।