कोरबा

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने, नाम-पता सुधार करने तथा मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ…

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल (ग्रामीण) एवं श्रीमती सपना चौहान (शहर) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने, नाम-पता सुधार करने तथा मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने का कार्य दिनांक 09 नवम्बर 2022 से प्रारंभ हो गया है। उपरोक्त कार्य 08 दिसम्बर 2022 तक चलेगा।
सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने रामपुर, पाली तानाखार, कटघोरा, तथा कोरबा विधानसभा के कांग्रेस के जिला, ब्लॉक, वार्ड एवं बुथ पदाधिकारियों सहित पार्षदगणों से अनुरोध किया है कि अपने अपने क्षेत्र में निवासरत ऐसे व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़वाएं जिनका अब तक नाम नही जुड़ा है। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जिनका आयु अभी हाल के दिनों व महिनों में या 01 जनवरी 2018 के बाद 18 वर्ष पुरा हुआ है या 01 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हो उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का कार्य करें। सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव के मतदाता सूची एक होता है लेकिन पार्षद चुनाव के मतदाता सूची अलग होते हैं इसलिए अपने व अपने परिवार के नाम की जांच कर लें।
जिला कांग्रेस कार्यालय महामंत्री सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया किय नाम जोड़वाने के लिए प्रारूप-06 में दो फोटो के साथ आवेदन करें। आवेदन फार्म सभी मतदान केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध कराया जावेगा। इसके अलावा जिला कांग्रेस कार्यालय टी. पी. नगर कोरबा में भी फार्म के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा प्रत्येक मतदाताओं से अपील किया गया है कि अपने अपने मतदाता पहचान पत्र को अपने अपने आधार नंबर से लिंक करा सकते हैं इस कार्य कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक मतदान केन्द्रों में बुथ लेबल अधिकारियों को अधिकृत किया है। आप स्वयं से अपने मोबाईल के द्वारा प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप्लीकेशन डॉउनलोड करके या ऑनलाईन एन.व्ही.एस.पी. पोर्टल के माध्यम से आधार कार्ड नंबर से लिंक कर सकते हैं। श्रीमती सपना चौहान एवं सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने जिला प्रशासन व निर्वाचन अधिकारियों से आग्रह किया है प्रत्येक मतदान केन्द्रों में फार्म 06, 07 व 08 पर्याप्त उपलब्ध कराया जाए। जिससे लोगों को बेवजह परेशान ना होना पड़े।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!