बालोद (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला उत्थान तथा उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करने वाले एवं वीरत, शौर्य और साहस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रतिवर्ष विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जाता है। जिसके अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के महिलाओं से मिनी माता सम्मान, बहादुर कलारिन सम्मान एवं वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इस संबंध में इच्छुक महिला आवेदक 26 सितंबर 2025 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कक्ष क्रमांक 79 संयुक्त जिला कार्यालय सिवनी में संपर्क कर अपना आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अवलोकन किया जा सकता है।
