मुंगेली

मोबाईल एप से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड

मुंगेली 07 मार्च // कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में शत-प्रतिशत हिताग्रहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के समस्त शासकीय एवं निजी स्कूलों में बच्चों तथा प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और जिला चिकित्सालय में सभी नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके अलावा अब मोबाईल एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवन्द्र पैकरा ने बताया कि इसके लिए मोबाईल में आयुष्मान एप और आधार फेस आरडी एप्लीकेशन इंस्टाल करके राशनकार्ड, आधार नम्बर एंट्री कर आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 अथवा अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में सम्पर्क किया जा सकता है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!