Uncategorized

विधायक ने खीर खिलाकर विद्यार्थियों का कराया शाला प्रवेश,

शिक्षा को लेकर गंभीर है भूपेश सरकार:-विधायक अनिता शर्मा,

 

रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा आज शहीद योगेंद्र शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माढर कालोनी और प्राथमिक शाला सिलतरा
में नव प्रवेशित बच्चों को तिलक एवं मिठाई और खीर खिलाकर उनका अभिनंदन किया साथ ही उन्हें निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्य सामाग्री प्रदान किया और नव प्रवेशित बच्चों एवं उनके पालकों को उन्हें शिक्षा का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा विद्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश वाचन कर सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि दो वर्ष से कोरोना का संकट एवं लॉकडाउन की विषम परिस्थिति के बाद आज शाला का नियमित रूप से संचालन प्रारम्भ हो रहा है हमारे बच्चे अपना सर्वश्रेष्ठ मार्ग प्रशस्त करेंगे और विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेगे।
शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया और पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण कम करने विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण में हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेंश्वरी वर्मा, जनपद सदस्य रानू तिवारी, अमरिका वर्मा, उषा वर्मा, मधु वर्मा, लोकेश्वरी वर्मा, नंद कुमार तिवारी, केवल वर्मा, सतीश साहू, विजेंद्र सिंह ठाकुर, तनु गजेंद्र शर्मा, किरण वर्मा, बबीता मूर्ति, नकुल, नंदलाल वैष्णव, रामकुमार वर्मा, दीपक वर्मा,प्राचार्य एस.एम. खांडेकर, बबीता जैन, एवं समस्त शिक्षक गण एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!