कोरबा

राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार पुरस्कृत हुई श्रेया

कोरबा (ट्रैक सिटी) पावर ग्रिड द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में कोरबा की होनहार बिटिया श्रेया साहू ने दिए गए विषय ” एक ग्रह एक अवसर ऊर्जा बचाए ” पर निर्धारित दो घंटे में बेहतरीन चित्रकला का प्रदर्शन कर 7500 रुपये का चेक एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित हुई है। उपरोक्त राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 नवंबर 2025 को पावर ग्रिड कुम्हारी रायपुर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रजनीश तिवारी मुख्य महाप्रबंधक पावर ग्रिड पश्चिम क्षेत्र नागपुर रहे तथा विशिष्ट अतिथि संजय खंडेलवाल मुख्य अभियंता सी एस पी डी सी एल दुर्ग क्षेत्र रहे एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता आर. पी. साहू प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी पावर ग्रिड कुम्हारी के द्वारा की गई। श्रेया साहू ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता पावर ग्रिड का यह पुरस्कार लगातार तीसरे वर्ष प्राप्त की है। श्रेया ने ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपायों एवं वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के उपयोग के संदेश को बड़ी बखूबी के साथ अपने चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित किया। इससे पूर्व भी श्रेया प्रतिभा सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री से सम्मानित हो चुकी है एवं विभिन्न चित्रकला प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। वर्तमान में श्रेया साहू न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल कोरबा में कक्षा दसवीं की छात्रा है एवं हरि सिंह छत्री से चित्रकला की शिक्षा प्राप्त कर रही है। श्रेया के पिता घनश्याम साहू छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी डीएसपीएम कोरबा पूर्व में कार्यरत है तथा माता श्रीमती नर्मदा साहू शासकीय प्राथमिक शाला अंधरीकछार में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। श्रेया की इस उपलब्धि पर सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित की है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button