सक्ती

राष्ट्रपति के हाथों कीर्ति चक्र से नवाजे जाएंगे पिहरीद के शहीद दीपक भारद्वाज

रक्षा मंत्रालय की इस घोषणा से नवीन जिला सक्ती सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में हर्ष

 

रक्षा मंत्रालय की घोषणा के बाद शहीद दीपक भारद्वाज के माता पिता से मिलने उसके गृह ग्राम पिहरीद पहुंचे पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा

रक्षा मंत्रालय की इस महत्वपूर्ण घोषणा पर श्री सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का जताया आभार।

सक्ति, 28 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज) शहीद दीपक भारद्वाज को श्रद्धांजलि अर्पित कर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से शहीद के पिताजी राधेश्याम को फोन पर बात कराया।
02/04/2021 को एक खुफिया इनपुट मिला की बड़ी संख्या में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी के बारे में गांव पीडागेलुर, तेकुलगुडेम की धुरी,जोनागुड़ा, जीरम, जिला-बीजापुर, एक संयुक्त अभियान डीआरजी एसटीएफ और 210 कोबरा, सीआरपीएफ से मिलकर बनी थी
एसपी के दिशा-निर्देशन में शुरू किया गया बीजापुर।
दिनांक 03/04/2021 को 10.30 बजे जब पुलिस
संबंधित लक्ष्यों को मारने के बाद पार्टियों पेड्डागेलुर और टेकुलगुडेम की ओर बढ़ रहे थे।
उनका अगला बिंदु, नक्सली जो घात में प्रतीक्षा कर रहे थे
अपने स्वचालित से भारी गोलाबारी शुरू कर दी,
सेमीऑटोमैटिक और देश में बने हथियार पुलिस पार्टी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग की और आग का आदान-प्रदान हुआ। एसआई दीपक भारद्वाज व एसआई  संजय पाल नेतृत्व कर रहे थे जिसे दीपक भारद्वाज शहीद हो गया जिसे आज भारत सरकार द्वारा शहीद दीपक भारद्वाज कीर्ति चक्र पुरस्कार गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नवाजे जायेगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!