गरियाबंद

रेत खदानों का आबंटन के लिए 08 से 14 सितम्बर तक बोली आमंत्रित

ट्रैक सिटी/ गरियाबंद जिला अंतर्गत रेत खदान समूहों का आबंटन के लिए बंद लिफाफा में बोली आमंत्रित की जा रही है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट छत्तसीगढ़माईन्स डॉट जीओवी डॉट इन एवं गरियाबंद जिले के वेबसाईट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन और खनिज शाखा कार्यालय, संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया है। नीलामी के लिए बोली 08 से 14 सितम्बर 2023 तक इच्छुक बोलीदार नीलामी के लिए जिला कार्यालय खनिज शाखा गरियाबंद में बोली प्रस्तुत कर सकता है।
Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button