मुंगेली

लंबित राजस्व मामलों के निराकरण में दें विशेष जोर – प्रभारी सचिव श्री भारतीदासन

प्रभारी सचिव एस. भारतीदासन ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ली बैठक, की योजनाओं की गहन समीक्षा

 

मुंगेली/ट्रैक सिटी : कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के सचिव एवं मुंगेली जिले के प्रभारी सचिव एस. भारतीदासन ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तेज़, पारदर्शी और जनहितकारी प्रशासन के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में विभागवार प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। सचिव श्री भारतीदासन ने राजस्व विभाग अंतर्गत नक्शा-बटांकन अभियान में तेजी लाकर जिले की रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास अंतर्गत जिले का राज्य में दूसरा रैंक हासिल होने, किसान पंजीयन में जिले को चौथा स्थान, अभिलेख शुद्धता, भुइंयां पोर्टल और ई-कोर्ट मामलों में बेहतर प्रदर्शन आदि योजनाओं में बेहतर प्रगति पर सराहना की। उन्होंने राजस्व सहित विभिन्न प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण एवं बेहतर प्रगति लाने निर्देशित किया।
प्रभारी सचिव ने पीएम जनमन अंतर्गत निर्मित आवासों में प्रगति लाने, लोगों को शौचालयों का वास्तविक उपयोग के प्रति जागरूक करने, मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिलाने सहित पंचायत विभाग के महत्वाकांक्षी योजनाओं में आवश्यक प्रगति लाने निर्देशित किया। पुलिस विभाग की समीक्षा की करते हुए सचिव ने वर्कशॉप के माध्यम से तीन नए कानून का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत उचित कार्यवाही करने, यातायात नियमों और सुरक्षा नियमों का पालन करने लोगों को जागरूक करने कहा। शिक्षा विभाग के अंतर्गत कम दर्ज संख्या वाले पीएमश्री स्कूलों में संख्या बढ़ाने, समय पर छात्रवृत्ति, पाठ्यक्रम की पूर्णता, समय पर टेस्ट, पैरेंट्स टीचर मीटिंग आदि माध्यमों से शिक्षा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल और कॉलेज में एक पेड़ मा के नाम के तहत पौधारोपण करने निर्देशित किया।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने जिले में पर्याप्त खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने और खाद-बीज दुकानों की नियमित मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत कुपोषण मुक्ति के लिए विशेष प्रयास करने, एनआरसी में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम मातृवंदना योजना, नोनी सुरक्षा योजना, महतारी वंदन योजना में लक्षित प्रगति लाने, महिलाओं एवं बच्चों की स्किल मैपिंग कराकर रोजगार के लिए उचित कौशल प्रदान करने कहा।
प्रभारी सचिव ने ई-डिस्ट्रिक्ट अंतर्गत प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने, आय, जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग के जल जीवन मिशन अंतर्गत पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, आर ई एस, पीएमजीसवाई अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप समय-सीमा में बेहतर प्रगति लाने निर्देशित किया। अघोषित विद्युत कटौती के संबंध में जानकारी ली और निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, कौशल विकास की समीक्षा की और बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि शिक्षा गुणवत्ता के संदर्भ में बताया कि मिशन 90 प्लस अभियान अंतर्गत स्कूलों का चिन्हांकन कर विशेष कार्ययोजना बनाकर शिक्षा गुणवत्ता के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने कार्य किया जा रहा है। इसके लिए अभियान चलाकर शिविर के माध्यम से भी लोगों को लाभान्वित किया गया। उन्होनें बताया कि मुंगेली पहला जिला है, जहां सबसे पहले ई-ऑफिस की शुरुआत की गई है। सभी विभागों में ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि धान शॉर्टेज वाले केंद्रों में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड में मिशन मोड में कार्य करते हुए बेहतर प्रगति लाई गई है। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों में इसके लिए पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध कराई गई है और लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। ‘‘एक पेड़ मां के नाम ढाई लाख से अधिक पौधारोपण किया जा चुका है। महाभियान चलाकर पीएम आवास परिसरों में 01 लाख से अधिक पौधे लगाए गए।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि जिले में यातायात के क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है। सड़क पर गायों की समस्या के उचित समाधान के लिए भी कार्य किया जा रहा है। जिले में ब्लैक स्पॉट शून्य हो गया है, सड़क दुर्घटना में कमी आई है। एसपी ने बताया कि बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पहल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आपराधिक आंकड़े के संबंध में बताया कि ऑपरेशन तलाश और मुस्कान अंतर्गत जिले को अच्छी सफलता मिली है।
जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि जिले में 61 हजार से अधिक आवासों को पूर्ण कर लिया गया है। शेष प्रगतिरत आवासों को पूर्ण करने कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। पानी की समय के समाधान के लिए मोर गांव मोर पानी महाभियान अंतर्गत डिफंक्ट बोरवेल और सैंड फिल्टर का निर्माण किया गया है, जल जीवन मिशन अंतर्गत रिचार्ज पिट का भी निर्माण किया जा रहा है। बैठक में एटीआर के उप संचालक गणेश यू.आर., अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अपर कलेक्टर जी. एल.यादव एवं श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी, पथरिया एसडीएम अजय शतरंज सहित अधिकारीगण जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button