मुंगेली

लोरमी में बनेगा इंडोर स्टेडियम, चौपाटी, उद्यान और नालंदा परिसर

कलेक्टर ने किया स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

 

मुंगेली,ट्रैक सिटी। उप मुख्यमंत्री अरूण साव की मंशानुरूप नगर पंचायत लोरमी में इंडोर स्टेडियम, चौपाटी, उद्यान निर्माण, मनियारी नदी में रिवर व्यू, हाईस्कूल मैदान सौंदर्यीकरण एवं नालंदा परिसर का निर्माण किया गया जाएगा। इससे आमलोगों को विभिन्न सुविधाएं मिलेगी। कलेक्टर राहुल देव ने लोरमी पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूरा करें, ताकि आमलोगों को सुविधाएं मिल सके।
कलेक्टर श्री देव ने कहा कि निर्माण कार्यों में कोई परेशानी आती है, तो उसकी जानकारी साझा करें। जिससे संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों और जिला प्रशासन के माध्यम से दूर किया जाएगा। कलेक्टर श्री देव ने कहा कि संबंधित अधिकारी नियमित फील्ड में जाकर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें, जिससे निर्माणाधीन कार्यों में तेजी आएगी और गुणवत्ता बनी रहेगी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम गिरधारी लाल यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!