Uncategorized

खेलो इंडिया लघु केंद्र में प्रशिक्षक के रूप में सेवा देने हेतु इच्छुक खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित

खिलाड़ी आगामी 14 सितंबर 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है आवेदन

जशपुरनगर । संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ द्वारा खेलो इंडिया योजनांतर्गत जशपुर जिले में हॉकी खेल के प्रशिक्षण हेतु खेलो इंडिया लघु केन्द्र की स्वीकृति दी गई गई है । जिसका संचालन नवनिर्मित सिंथेटिक टर्फ में किया जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खेलो इंडिया लघु केन्द्र एक अशासकीय प्रशिक्षण केन्द्र होगा।  जिसमे प्रशिक्षण कार्य करने वाले प्रशिक्षक को भारत सरकार से प्राप्त होने वाले अनुदान से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षक के रूप में चयनित होने के लिए वांछित योग्यता रखने वाला खिलाड़ी पात्र होगा जिसने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय फेडरेशन के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बना हो या राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त किया हो या ऑल इंडिया इन्टरयूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है या सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में राज्य की ओर से भाग लिया हो तथा उसकी अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक हो। खिलाड़ी की खेल उपलब्धियों के आधार पर उसे मिलने वाला मानदेय निर्धारित किया जाएगा, जो कि  03 लाख रूपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होगा। उपरोक्त खेल योग्यता रखने वाला छत्तीसगढ़ का कोई भी खिलाडी प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने हेतु आवेदन कर सकते है। इस सम्बंध में जशपुर जिले के खिलाड़ियों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही जिले से उपरोक्त योग्यता वाले खिलाड़ी नही मिलने की स्थिति में दूसरे जिले के पात्र खिलाड़ियों पर विचार किया जाएगा।  इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रपत्र में अपना बायोडेटा कार्यालय खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण कलेक्टोरेट परिसर प्रथम तल कक्ष क्रमांक-108,109 जशपुर में आगामी 14 सितंबर 2022 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए  मोबाईल नंबर-7489069291 एवं कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पर्क कर सकते है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!