बालको । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको विजय चेलक द्वारा कार्यवाही करते हुए लोहे के एंगल चोरी करने के मामले में कार्रवाई की गई है।
वनपरीक्षेत्राधिकारी बालको परिक्षेत्र बालकों के रेंजर के द्वारा विगत दिनों रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम की केशलपुर में बायोडायवर्सिटी पार्क के लिए चयनित स्थान पर एंगल लगा था जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल 1022 लोहे का एंगल चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर थाना बालको नगर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, मुखबिर की सूचना पर लोहे का एंगल को रखे हैं कि सूचना पर आरोपी गण महेश राम राठिया पिता बैगा राम राठिया उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम गोडमा, धन साए राठिया पिता जागर साय राठिया उम्र 33 वर्ष साकिन गोडमा थाना बाल्को से पूछताछ किया गया । आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई।