बिलासपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने गणेश उत्सव समिति के सदस्यों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

बिलासपुर (ट्रैक सिटी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में नियमित रूप से शहर में होने वाले प्रत्येक विशेष अवसरों पर यातायात व्यवस्था सरल, सुगम, सुव्यस्थित, सुरक्षित एवं सुचारु बनाए रखने हेतु नगर वासियों से भी आवश्यक चर्चा, परिचर्चा एवं सुझाव के साथ परस्पर समन्वय स्थापित कर बेहतर प्रबंधन की जाती है।
इसी क्रम में आज नगर के समस्त गणेश उत्सव समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान की गई। नगर के समस्त क्षेत्र से आए हुए गणेश उत्सव समिति के प्रत्येक सदस्यों ने एसएसपी रजनेश सिंह,एएसपी शहर राजेन्द्र जयसवाल एवं एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे के द्वारा दिए निर्देशों का दृढ़ता और अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर किये।
इस दौरान समस्त गणेश उत्सव समिति को गणेश उत्सव के दौरान कहीं पर भी यातायात व्यवस्था को बाधित नहीं करने हेतु पंडाल स्थल पर स्वयं ही उपस्थित होकर अपने-अपने वॉलिंटियरों के माध्यम से यातायात द्वारा दिये गए निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु समझाइस दी गई। ताकि आम जन को आवागमन के दौरान किसी भी प्रकार की यातायात बाधा का सामना न करना पड़े। साथ ही नियत समय पर ही साउंड सिस्टम का उपयोग करने तथा निर्धारित समय के पश्चात पूर्ण रूप से साउंड सिस्टम (ध्वनि विस्तारक यंत्र) के संचालन को बंद करने हेतु निर्देश दिए गए।


पंडाल पर लगे हुए इलेक्ट्रिक तारों को व्यवस्थित तरीके से लगाए जाने एवं दक्ष इलेक्ट्रीशियन से उसका वेरीफाई एवं करेंट मुलाहिजा करने हिदायत दी गई ताकि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की शार्ट, सर्किट या बिजली सप्लाई में किसी भी तरीके का असुरक्षा की स्थिति निर्मित ना हो।
आगामी गणेश विसर्जन के दौरान अनिवार्य रूप से प्रत्येक गणेश उत्सव समिति के द्वारा प्रत्येक समिति में कम से कम दस व उससे अधिक की संख्या में अनिवार्य रूप से ड्रेस कोड के साथ “गणेश उत्सर्जन व्यवस्था वॉलिंटियर” बनाए जाने (नियुक्त किये जाने) हेतु हिदायत दी गई। साथ यातायात द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक गणेश पंडाल के समक्ष यातायात निर्देशो, नियमो और प्रावधान के पालन के संबंध में यातायात के विभिन्न प्रावधानों को उल्लेख करते हुए फ्लेक्सी, बैनर, पोस्टर एवं प्रलेख पटल लगाए जाएं ताकि यातायात के नियमों के बारे में समस्त जनमानस को जानकारी हो और सड़कों पर होने वाले आकस्मिक, अनायास एवं असमय होने वाले सड़क दुर्घटनाओं से आम नागरिकों को होने वाली मानवीय क्षति में कमी लाई जा सके तथा सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण में आम नागरिकों की सामाजिक सरोकार की भूमिका को भी परिलक्षित किया जा सके।
इस दौरान समस्त गणेश उत्सव समिति के सदस्यों को माननीय उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के निर्देशो के संबंध में भी अवगत कराया गया जिसके तहत गणेश विसर्जन के दौरान डीजे में तेज गति से आवाज को प्रतिबंधित की गई तथा अधिकृत वॉल्यूम के अनुसार ही नियमानुसार भारतीय संस्कृति के अनुसार समाज के मूल्यों, परम्पराओ और संस्कारों को दृष्टिगत रखते हुए ही साउंड सिस्टम का संचालन करने हिदायत दिया गया।
किसी भी तरह के फूहड़, अमर्यादित, अश्लील, गैर वाजिब, असामाजिक और संस्कार विहीन गाने और बाजो से परहेज करने समझाइस दी गयी। माताओ, बहनों, वरिष्ठजनो के उपस्थिति में उनके सम्मान एवं मर्यादा का ख्याल रखने हेतु वॉलिंटियरों को विशेष दिशा निर्देश दिए जाने के संबंध में समस्त समिति को निर्देशित की गई । गणेश विसर्जन के दौरान शराब एवं नशे की स्थिति में गणेश विसर्जन जुलूस में ऐसे व्यक्ति को किसी भी हालत में शामिल नहीं करने हेतु सख्त हिदायत दिया गया। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो को निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में बजाए जाने पर माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। प्रशासन द्वारा नियत किया गया मार्ग पर ही विसर्जन जुलूस संचालित करने हेतु अवगत कराया गया ताकि कहीं पर भी आवागमन बाधा की स्थिति निर्मित ना हो। साथ ही यातायात के द्वारा बनाए गए डायवर्सन का अनिवार्य रूप से पालन किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया। विसर्जन के दौरान कहीं पर भी तेज बहाव पानी में या गहरे पानी में किसी भी व्यक्ति को नहीं जाने हिदायत दिया गया। तथा गणेश उत्सव के दौरान सभी स्तर पर सुरक्षा का पर्याप्त ध्यान रखने के संबंध में प्रत्येक समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया।
इस दौरान नगर निगम के द्वारा पंडाल स्थल पर पर्याप्त स्वच्छता एवं सुचिता का ख्याल रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान बैठक में एएसपी शहर राजेन्द्र जयसवाल, एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे, अतिरिक्त नगर निगम कमिश्नर खजांची, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह, टी आई सिविल लाइन सुमत साहू, टी आई कोतवाली देवेश राठौर व शहर के समस्त गणेश उत्सव समिति के सदस्य व प्रतिष्ठित नांगरिक गण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button