बलरामपुर

वित्तीय नियमों एवं लेखांकन का दिया गया प्रशिक्षण।

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील के मार्गदर्शन में जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह के द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के समस्त परियोजना प्रबंधक क्षेत्रीय समन्वयकों, लेखापाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को क्रय तथा वित्तीय नियमों का विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह के द्वारा जिला पंचायत के अधीन पदस्थ जिले के समस्त परियोजना प्रबंधक क्षेत्रीय समन्वयक, लेखापाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को टेंडर प्रक्रिया के अतिरिक्त भंडार के लेखांकन तथा उसके सत्यापन के संबंध में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही अतिरिक्त क्रय करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया।

बैठक में जनपद सीईओ रणवीर साय एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button