रायपुर

विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर में सुधार के लिए “मिशन उत्कर्ष” की शुरुआत — पढ़े रायपुर, बढ़े रायपुर

 

विषयवार कार्ययोजना बनाकर शिक्षा विभाग रिजल्ट ओरिएंटेड कार्य करें- कलेक्टर डॉ गौरव सिंह

स्कूली बच्चों को सोशल मीडिया तथा ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करें- एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह

रायपुर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप रायपुर जिला प्रशासन ने छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने तथा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन देकर शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने के लिए “मिशन उत्कर्ष” की शुरुआत की है। इस अवसर पर रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में सभी स्कूलों के प्राचार्यों की एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मिशन के उद्देश्यों, रणनीतियों व क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाल में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मिशन उत्कर्ष को पूरी गंभीरता से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग वर्षभर की विषयवार शैक्षणिक कार्ययोजना बनाकर, अच्छे परिणाम लाने के लिए समर्पित होकर कार्य करें। साथ ही सभी प्राचार्यों को कहा किया कि स्कूल जाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य करें और बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में स्कूलों में पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने का आह्वान किया गया।

एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि रायपुर कैपिटल है, प्रदेश का आईना है। यहां अच्छा कार्य करें जो पूरे प्रदेश के लिए मॉडल बने। एसएसपी डॉ सिंह ने कहा कि जिले को राज्य में टॉप 3 में लाने का संकल्प सभी को लेना चाहिए। उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया जागरूकता और ट्रैफिक नियमों की शिक्षा देने पर भी बल दिया।

कार्यशाला में बताया गया कि मिशन उत्कर्ष एक संगठित, समर्पित और डेटा-आधारित दृष्टिकोण है, जिसका मुख्य उद्देश्य कक्षा 10वीं और 12वीं में 100% उत्तीर्णता सुनिश्चित करना है। साथ ही 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाना तथा राज्य मेरिट सूची में रायपुर जिले के अधिकाधिक छात्रों को स्थान दिलाना मिशन का लक्ष्य है। समयबद्ध तैयारी व सतत मूल्यांकन किया जाए, मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक व प्री-बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होंगी। मॉडल उत्तर लेखन व अभ्यास के साथ विषयाधारित तैयारी के साथ नियमित उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन व फीडबैक लिया जाएगा। कमजोर छात्रों के लिए संदेह समाधान सत्र, विशेष अभ्यास कक्षाएं आयोजित की जाएगी। श्रेष्ठ शिक्षक, विषय, विद्यालय और टॉपर्स को प्रशंसा पत्र एवं “लंच विथ कलेक्टर” विशेष पुरस्कार व सम्मानित किया जाएगा।

कार्यशाला में पुलिस विभाग द्वारा प्राचार्यों को साइबर क्राइम के प्रति सतर्क किया गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान व वय वंदना कार्ड बनाने की जानकारी दी गई तथा ऑनलाइन कार्ड कैसे बनाए ये भी बताया गए। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था की गई।

रायपुर जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया “मिशन उत्कर्ष” केवल एक परीक्षा रणनीति नहीं, बल्कि शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की एक दूरदर्शी पहल है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एएसपी लखन लाल पटले, अपर कलेक्टर श्रीमती अभिलाषा पैकरा, एएसपी प्रशांत शुक्ला, डीईओ विजय खंडेलवाल, जिला समन्वयक शिक्षा केएस पटले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button