कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर अजीत वसंत ने प्राचार्य एवं सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी शा.ई.व्ही.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा को पत्र के माध्यम से ईसीआई के द्वारा किये गये नवाचार के प्रचार-प्रसार विद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिविर लगाकर किये जाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने प्राचार्य एवं सहायक जिला स्वीप अधिकारी को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत कोरबा जिले के विद्यालयों तथा महा विद्यालयों में ईसीआई के द्वारा जारी किये गये नवाचार के प्रचार प्रसार हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर पात्र युवाओं का नाम मतदाता सूची में पंजीयन हेतु फार्म 6 में अग्रिम आवेदन (आनलाईन/आफलाईन) प्राप्त करेंगे तथा अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया प्लेट फार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड, एक्स एंड वाट्सअप चैनल में फालो करना सुनिश्चित करते हुए फोटोग्राफ्स सहित पालन प्रतिवेदन 25 सितंबर के पूर्व कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।