रायपुर

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च

रायपुर,15 नवंबर (ट्रैक सिटी) आगामी विधानसभा चुनाव एवं दिनांक 17.11.2023 को होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुये शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान, अपराधों की रोकथाम सहित सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर आज दिनांक 15.11.2023 को जिला दण्डाधिकारी  रायपुर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रायपुर एन.आर. साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर लखन पटले सहित प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी/कर्मचारियों की 02 अलग – अलग टीमों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ किया जाकर धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, जयस्तंभ चौक, मौदहापारा, फाफाडीह चौक, वॉल्टेयर लाईन अंडर ब्रिज, गुढ़ियारी पड़ाव, भारत माता चौक, रामनगर चौक, दिशा कॉलेज, मोहबा बाजार, एन.आई.टी. गेट, डंगनिया बाजार, अनुपम गार्डन, चौबे कॉलोनी, अग्रसेन चौक, लाखेनगर चौक, पुरानी बस्ती, मठपारा, नया बस स्टैण्ड, नमस्ते चौक, देवेन्द्र नगर मण्डी, मण्डी गेट तिराहा, एक्सप्रेस वे, अवंति बाई चौक, व्ही.आई.पी टर्निंग विधानसभा रोड, अशोका रतन, अनुपम नगर चौक, खम्हारडीह थाना चौक, अवंति विहार, तेलीबांधा चौक, कटोरा तालाब, नेताजी होटल, राजेन्द्र नगर अंडरब्रिज, केनाल रोड, कमलविहार चौक, बोरियाखुर्द, संतोषी नगर चौक, सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा से पुलिस लाईन में समाप्त किया गया।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button