गरियाबंद

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

गरियाबंद, ट्रैक सिटी/ कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 22 मार्च को विश्व क्षय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गुरुकुल कॉलेज परिसर में सभा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु ने बताया गया कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 2024 तक टी.बी. मुक्त छत्तीसगढ़ का लक्ष्य रखा गया है, जिसे चिन्हाकित एवं समूह वाले क्षेत्रों एवं हाट बाजार टी.बी. खोज अभियान चलाकर प्राप्त किया जा सकता है। टी.बी. मुक्त करने हेतु जन समूह की सहभागिता को आवश्यक बताया गया है, जिसे विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा। जिला गरियाबंद में 99 पंचायत टी.बी मुक्त हो चुका है।
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. अमन हुमने द्वारा विश्व क्षय दिवस 2024 के थीम यस व्ही कैन इंड टीबी के माध्यम से बताते है कि टी.बी. रोग के लक्षण जांच उपचार संबंधी जानकारी देकर दो हफ्ते से अधिक खांसी होने पर अनिवार्य रूप से बलगम की जांच कराने के लिए अपील भी किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.एन. नाग, आरएमओ डॉ. हरीश चौहान, एनटीसीपी सलाहकार डॉ. सृष्टि यदु, प्रभारी डीपीएम डॉ. योगेन्द्र रधुवंशी, एपिडेमोलॉजिस्ट शंकर पटेल, चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र साहू, जिला कार्यक्रम समन्वयक भूपेंश कुमार साहू, धीरज कुमार शर्मा, भारत सिंह ठाकुर, अमृत राव भोसले, ललित कुमार देवांगन, टीकेश साहू, सौरभ गुप्ता, एनकुमार, नर्मदा साहू, कमलेश मरकाम एवं एनएचएम/जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!