कोरबा (ट्रैक सिटी)/ मानिकपुर चौकी क्षेत्र के गायत्री नगर मानिकपुर बस्ती में चोरों ने एक टमाटर व्यापारी के घर धावा बोल दिया। देर रात दो चोर घर में घुसे और आंगन में रखे टमाटर के एक कैरेट के साथ गाड़ी से पेट्रोल और 800 रुपए नगद चोरी कर ले गए। पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित व्यापारी शंभू टंडन ने बताया कि वे सब्जी व्यापार करते हैं और रोजाना मंडी से टमाटर लाकर घर पर रखते हैं ताकि अगले दिन उन्हें बाजार में बेच सकें। घटना वाले दिन भी उन्होंने टमाटर के कई कैरेट घर में रखे थे। सुबह जब उन्होंने कैरेट गिने तो एक कैरेट कम मिला। इसी दौरान यह भी पता चला कि उनकी गाड़ी से पेट्रोल भी चोरी हो गया है।
शक होने पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो दो युवक चोरी करते दिखाई दिए। इनमें एक युवक ने नकाब पहन रखा था, जबकि दूसरा बिना नकाब के था। फुटेज में दोनों बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते दिखे।
व्यापारी के अनुसार चोरी हुआ टमाटर करीब 800 रुपए का था, जबकि चोरों ने थैली में रखे लगभग 800 रुपए नकद और गाड़ी का पेट्रोल भी निकाल लिया। उन्होंने तत्काल मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
शंभू टंडन का कहना है कि चोर स्थानीय नहीं लगते और संभवतः उन्होंने चोरी से पहले इलाके की रेकी की होगी। घटना के बाद आसपास के लोगों में भी रोष है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है ताकि क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके।
मानिकपुर चौकी पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

