Raipur

शराबबंदी के लिए भाजपा ने गंगाजल कलश यात्रा निकाला था अब नई दुकाने खोल रहे


रायपुर (ट्रैक सिटी )
 भाजपा सरकार की नई आबकारी नीति पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने शराब बंदी के लिये पूरे प्रदेश में गांव-गांव गंगाजल कलश यात्रा निकाला था और गंगा आरती किया था। प्रदेश के महिलाओं का वोट बटोरने  भावनात्मक रूप से उपयोग किया था और सत्ता हासिल की।सत्ता मिलने के बाद भाजपा ने नई शराब नीति बनाई जिसका उद्देश्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा शराब की खपत बढ़ाना ,गांव गांव तक शराब पहुंचाना जगह-जगह बियर की दुकान खोलना, होटल, ढाबा में शराब पीने की लाइसेंस देने की ही है। भाजपा की कथनी और करनी में यही फर्क है। भाजपा की नई आबकारी नीति महिलाओं के साथ धोखा है। गंगाजल का अपमान है।


प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं का उपयोग करती है, आस्था के साथ खिलवाड़ करती है। भाजपा के गंगाजल कलश यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित प्रदेश के उनके बड़े नेता विधायक शामिल हुए थे । भाजपा नेताओं को बताना चाहिए, जब शराब बंदी के लिये गंगाजल कलश यात्रा निकाले थे तो सरकार बनने के बाद शराब बंदी करने के बजाय शराब की खपत बढ़ाना क्या यह गंगाजल का अपमान नहीं है? प्रदेश के महिलाओं को भाजपा विधायकों से पूछना चाहिए की शराब बंदी के लिये गंगाजल कलश यात्रा निकाले थे, अब सरकार में आने के बाद शराब बंदी करने का दायित्व है तो शराब बेचने और बिक्री बढ़ाने के नये-नये स्कीम क्यों ला रहे हैं? महिलाओं के घर परिवार को तबाह क्यों किया जा रहा है, गंगाजल कलश यात्रा निकालने वाले भाजपा अब प्रदेश में शराब की गन्दी नदी क्यों बहा रही है। भाजपा का गंगा मैया के प्रति प्रेम क्या केवल राजनीतिक था? क्या बीजेपी गंगा मैया का इसी तरह सम्मान करती है?


प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा चुनाव में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी, गौ माता और गंगाजल का उपयोग करती है, ताकि लोग भावनाओं से जुड़कर भाजपा को वोट करें और सरकार बनने के बाद इसके विपरीत काम करती है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है भाजपा जो शराब बंदी के लिये गंगाजल कलश यात्रा निकाली थी, अब सरकार में है उन पर जिम्मेदारी है, क्यों तत्काल प्रदेश में शराब बंदी क्यों नहीं कर रहे है?
Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button