कोरबा

शांति-शुद्धता से भरपूर पर्यावरण व अच्छी सेहत का संदेश लेकर बैडमिंटन खिलाड़ियों ने किया वन भ्रमण।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ बीते रविवार वर्ष 2025 का सबसे छोटा दिन था और अब इस साल की विदाई की घड़ी बस नौ दिन शेष है। ऐसे में गुजरते साल की खट्टी-मीठी यादों को समेटकर नए संकल्प निर्धारित करने का वक्त हो चला है। इसी कड़ी में रविवार 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पावरसिटी कोरबा के बैडमिंटन खिलाड़ियों द्वारा ग्राम कोरकोमा में वन भ्रमण सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्ष 2026 की आने वाली नई सुबह में सबके लिए शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की कामना की गई। कार्यक्रम में शामिल रहे ऊर्जावान खिलाड़ियों, चिकित्सकों ने सुकून व शुद्धता से भरपूर आबो-हवा और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के निर्माण में योगदान का संकल्प लिया।

कोरबा जिला बैडमिंटन संघ एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के संयुक्त कार्यक्रम में युवाओं, वरिष्ठजनों व महिला प्रतिभागियों के अलावा बड़ी संख्या में बच्चों ने भी सहभागिता दर्ज कराई। इनमें नगर निगम कोरबा के पूर्व आयुक्त, वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी एवं कोरबा जिला बैडमिंटन संघ (केडीबीए) के संरक्षक अशोक शर्मा, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल, केडीबीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स, सूर्यकांत ठाकुर, श्रीमती स्वाति रेगे, सुधीर रेगे, डाॅ ज्योति श्रीवास्तव, डाॅ प्रभात पाणिग्रही, डाॅ प्रिंस जैन, डाॅ एस चंदानी, डाॅ वंदना चंदानी, श्रीमती कल्पना फेलिक्स, श्रीमती नेहा पांडेय समेत करीब 100 सदस्यों ने परिवार सहित भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। यह एकदिवसीय वन भ्रमण सह वनभोज कार्यक्रम अच्छी सेहत और स्वच्छ पर्यावरण के साथ विश्व ध्यान दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर फोकस रहा। अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस प्रतिवर्ष 20 दिसंबर एवं विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर को मनाया जाता है।

सेहत के योग्य मानक का आनंद प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार: अशोक शर्मा

कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक अशोक शर्मा ने कहा कि खगोलीय दृष्टि से भी रविवार 21 दिसंबर का दिन काफी अहम था, जब वर्ष 2025 का सबसे छोटा दिन और रात सबसे लंबी रही। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पिछले वर्ष 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया था, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का आनंद लेने के अधिकार की पुष्टि की गई थी। यह दिवस शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के उच्चतम को प्राप्त करने योग्य मानक का आनंद लेने के प्रत्येक व्यक्ति के अधिकार को याद दिलाता है।

मानव मूल्य साथ लेकर चलना हम सबका नैतिक दायित्व: डाॅ संजय अग्रवाल

जिले के ख्यातिलब्ध दंतरोग विशेषज्ञ एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस हमें नागरिकों के बीच सहयोग व एकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देने प्रेरित करता है। इस उद्देश्य को जीवन में शामिल करने का संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से साझा किया गया। यह दिन विविधता में एकता का उत्सव मनाता है। एक चिकित्सक होने के नाते हर किसी की अच्छी सेहत और बतौर खेल में प्रतिस्पर्धा के साथ मानव मूल्यों को साथ लेकर चलना हम सभी का दायित्व है और यही संदेश हम देना चाहते हैं।

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button