कोरबा

शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के समीप बनी बालक एवं बालिका छात्रावास को प्रारंभ करने के लिए NSUI ने सौंपा ज्ञापन

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा NSUI जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा के नेतृत्व में कोरबा जिलाधीश को शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के समीप बनी बालक एवं बालिका छात्रावास को प्रारंभ करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर NSUI कोरबा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने कहां की शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के समीप बने बालक एवं बालिका छात्रावास का निर्माण 2018- 19 में पूरा हो चुका है परंतु छात्रावास को अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है जिसके कारण दूरदराज से आ रहे छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वह प्राइवेट मकानों को किराया में लेकर रहने पर मजबूर हैं अगर यह छात्रावास जल्द प्रारंभ हो जाएगा तो दूरदराज के छात्र छात्राओं की समस्या दूर हो जाएगी
इस अवसर पर त्रिवेंद्र आदिले (रिंकू ) एवं रितेश पांडे ने कहा यह छात्रावास बनके कब का तैयार हो चुका है और अब बिना उपयोग में आए जर्जर हो रहा है और इसका लाभ किसी छात्र छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है छात्रावास को बने हुए 4 से 5 वर्ष हो चुका है! इस अवसर पर कमल चंद्र, बबलू मारवा ,मनजीत सिंह ,आरिफ , अविनाश दुबे, यशू सोनकर ,फैजल शेख ,निलेश रात्रे,शिवम मिश्रा, ऋषि कुमार बैक, नसीम अहमद, राहुल श्रीवास, शुभम यादव ,वह एनएसयूआई के अन्य साथी उपस्थित थे!

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!