बालोद (ट्रैक सिटी) शासकीय पाॅलीटेक्निक बालोद में अंशकालीन व्याख्याता के रिक्त पद की पूर्ति हेतु वाॅक इन इंटरव्यू 11 सितंबर 2025 को आयोजित की गई है। शासकीय पाॅलीटेक्निक बालोद के प्राचार्य ने बताया कि मैकेनिकल विभाग में अंशकालीन व्याख्याता के 01 रिक्त पद की पूर्ति हेतु वाॅक इन इंटरव्यू 11 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे से आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार बाॅयोडेटा, मूल दस्तावेज एवं 01 सेट छायाप्रतियों के साथ वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। उक्त पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में बीई अथवा बीटेक की उपाधि होना अनिवार्य है। नियुक्ति हेतु सेवा-शर्तें एवं निर्धारित प्रपत्र संस्था की वेबसाइट https://polybalod.ac.in/ से डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
