कोरबा/ट्रैक सिटी। कोरबा ज़िले में विगत तीन महीनों से चर्चा का विषय बना कुमारी शोभा सिंह – तौसीफ मेमन विवाह मामला अब एक नया मोड़ लेता दिख रहा है। हिन्दू जागरण मंच की अगुवाई में बुधवार को अन्य हिन्दू संगठनों के सदस्यों, राजपूत क्षत्रिय समाज के माननीय अध्यक्ष अवधेश सिंह सहित समाज के सदस्यों एवं कुमारी शोभा सिंह की माँ ने जिला विवाह अधिकारी के समक्ष विशेष विवाह अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत विवाह के खिलाफ विधिवत आपत्ति दर्ज कराई।
समाज द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के अनुसार, 23 अप्रैल 2023 को पश्चिम बंगाल स्थित मुस्लिम मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र में युवती का नाम “सोना मेमन” अंकित है, जबकि 24 अप्रैल 2025 को प्रस्तुत एक अन्य दस्तावेज में उसका नाम पुनः “शोभा सिंह” दर्शाया गया है। यह कथित रूप से धोखाधड़ी एवं षड्यंत्र के तहत किया गया प्रयास बताया गया है, जिससे युवती की पहचान बदली गई।
एफआईआर की मांग
तौसीफ मेमन एवं उसके सहयोगियों पर धोखाधड़ी, षड्यंत्र, एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विवाह रचाने जैसे गंभीर आरोपों में तत्काल FIR दर्ज करने के साथ ही विवाह प्रमाणपत्र जारी करने में शामिल पश्चिम बंगाल से लेकर कोरबा तक के अधिकारियों की गहन जांच की माँग की हैं।
पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश
इस मामले में न्यायालय अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी द्वारा पुलिस अधिक्षक कोरबा को पत्र लिखकर दस्तावेजों की जांच के लिए आदेश दिया गया हैं। जानकारी मिल रही हैं कि पुलिस ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।