कोरबा (ट्रैक सिटी)/ सतनाम समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने समाज के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
जयसिंह अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि जय सतनाम समाज के नवीन नेतृत्व में नई ऊर्जा और उत्साह की झलक दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के सत्य, अहिंसा और समानता के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाना ही इस नेतृत्व का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि कोरबा का सतनाम समाज हमेशा से सामाजिक एकता, सद्भाव और सहयोग का प्रतीक रहा है, और आगे भी इसे एक आदर्श समाज के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत में अग्रवाल ने बाबा गुरु घासीदास जी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को सफल नेतृत्व और समाज की उन्नति के लिए मंगलकामनाएं दीं।