मुंगेली

सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करें – अपर कलेक्टर

सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

मुंगेली/ आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आज सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने सेक्टर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की जिम्मेदारी रहती है, इसलिये निर्वाचन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां रखें। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों का दौरा कर वहां मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने सेक्टर अधिकारियों को उनके जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मतदान केन्द्रों में बुनियादी संरचना, सुलभ पहुंच, मतदाता जागरूकता एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्रीमती पार्वती पटेल ने कहा कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन मूलभूत सुविधाओं की जानकारी एकत्रित कर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आदर्श आचार संहिता लगने के 03 दिवस पूर्व जमा करें। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजय सोनी एवं के. अहमद ने सेक्टर अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से समझाया। साथ ही क्रियाशील व अक्रियाशील मशीनों, निविदत्त मतपत्र एवं परीक्षण मतों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!