बालोद (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार धान खरीदी केन्द्रों से समय पर धान के उठाव सुनिश्चित करने प्रशासनिक अमले के द्वारा निरंतर जिले के राईस मिलों की जांच कर राईस मिल में उपलब्ध धान एवं चावल का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज एसडीएम राम कुमार सोनकर ने राजस्व, खाद्य एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों के साथ गुरूर विकासखण्ड के खेम ट्रेडर्स यूनिट वन उसना राईस मिल पुरूर का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध धान एवं चावल का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा खेम ट्रेडर्स यूनिट वन के परिसर में स्थित अरवा राईस मिल का भी जांच किया गया।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने भी राईस मिल में विद्युत कनेक्शन के अलावा राईस मिल द्वारा समय पर बिजली बिल के अदायगी की जांच की गई। एसडीएम राम कुमार सोनकर ने राईस मिल संचालक को धान खरीदी केन्द्रों से समय पर धान के उठाव करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर तहसीलदार हनुमंत श्याम सहित राजस्व, खाद्य एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

