कोरबा

सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर अनदेखी से कर्मचारियों मे आक्रोश

कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के प्रांतीय धरना मे जिले के सैकड़ों कर्मचारी/अधिकारी हुए शामिल, आवाज़ बुलंद कर सरकार को चेताया

कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़ / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 3 सितंबर 2021 को प्रदेश के सभी शासकीय विभागों को अपनी 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बंद कराया था, कार्यालयीन कार्य बंद होने के कारण उक्त मामले को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने संज्ञान लेते हुए अपर सचिव मनोज कुमार पिंगुआ के अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी, कमेटी द्वारा निर्धारित समय सीमा में 14 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में अपनी अनुशंसा रिपोर्ट सरकार को सौंपनी थी किंतु आज लगभग डेढ़ वर्ष गुजर जाने के पश्चात भी कमेटी द्वारा रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है जिससे छत्तीसगढ़ में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित हैं इस हेतु कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से इन डेढ़ वर्षों में सरकार के समक्ष अपनी मांगों को लेकर अनेक माध्यमों से ज्ञापन सौंपी गई थी किंतु सरकार द्वारा मांगों को अनसुनी एवं अनदेखी की गई। उक्त मांगों को लेकर पुनःअब 18 मार्च 2023 को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर राजधानी के बुढ़ा तालाब धरना स्थल मे बरसते हुए पानी की परवाह किए बगैर हजारों कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष रखते हुए धरना दिया गया। उक्त धरना प्रदर्शन में कोरबा जिले के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक के आर डहरिया, तरुण सिंह राठौर, एस एन शिव, एस के द्विवेदी, ओमप्रकाश बघेल के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी धरना मे शामिल हुए।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल ने बताया कि छ ग सरकार प्रदेश में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों की मांगों को समय रहते पूरा करें, अन्यथा कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित एवं उद्वेलित हैं मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय मे कामकाज बंद कराने कर्मचारी अधिकारी आंदोलन के लिए मजबूर हो सकते हैं जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
18 मार्च 2023 को प्रांतीय राजधानी के धरना स्थल में कर्मचारी अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए सरकार के प्रति आक्रोश प्रकट किया जिसमें प्रमुख रूप से केआर डहरिया जगदीश खरे तरुण सिंह राठौर एस एन शिव, एस के द्विवेदी, ओमप्रकाश बघेल, प्रवीण कुमार गुप्ता, संजय चंदेल, नकुल राजवाड़े,व्ही के कसेर, अनिल रात्रे, गौरीशंकर जायसवाल, सत्यव्रत जांगड़े, हरिशंकर राठौर,एवं सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी धरना मे शामिल हुए।
उक्त जानकारी ओम प्रकाश बघेल जिला प्रवक्ता के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!