Mungeli

सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ मतदान दलों का दूसरा रेंडमाइजेशन।

मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित मतदान हेतु जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अभय ए महाजन (आईएएस) की उपस्थिति में मतदान दलों का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान, एसडीएम मुंगेली पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम गिरधारी लाल यादव, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज उपस्थित थे।

जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी देवेन्द्र राजपूत ने बताया कि विधानसभा मुंगेली, लोरमी एवं बिल्हा के लिए मतदान दलों का पीपीआरएस साफ्टवेयर के माध्यम से द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। उन्होने रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंगेली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 में कुल 279 मतदान केन्द्र है, इनमें से 258 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इसी तरह लोरमी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-26 में कुल 264 मतदान केन्द्र में से 243, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 में कुल 120 में से 110 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। उन्होने बताया कि संगवारी, युवा और दिव्यांग मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल का द्वितीय रेंडमाइजेशन मैनुअल किया जाएगा। इस अवसर पर राजनैतिक दल के प्रतिनिधि स्वतंत्र मिश्रा, हरिश कुमार सेवा, यक्ष शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!