Korba

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में मरीजों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण वृद्धि हो रही है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा जिला कोरबा के हृदय स्थल पर अवस्थित है, इस संस्था की स्थापना 1916 में एडवर्ड डिस्पेंसरी के रूप में हुई थी। वर्ष 2016 में यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा बना तथा वर्ष 2016 में मातृ एवं शिशु अस्पताल के रूप में उन्नयन किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा कोरबा के दूरस्थ अंचलों, कटघोरा, पाली एवं पोंड़ी के आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में मरीजों को उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जा रही है। जिसमें प्राथमिक उपचार , स्वास्थ्य संवर्धन बिमारी की रोकथाम, कुपोषित बच्चों के इलाज हेतु एन.आर.सी ,सोनोग्राफी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवायें, फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सा, अस्थि रोग सेवायें, टीकाकरण, एक्स-रे, सिकल सेल सहित समस्त प्रकार के जॉंच की सुविधा उपलब्ध है।

सामु.स्वास्थ्य कटघोरा 24 x 4 प्रसव सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में 02 स्त्रीरोग विशेषज्ञ पदस्थ है इनके द्वारा प्रति माह करीब 90 सी-सेक्शन/ सामान्य प्रसव कराया जाता है तथा 300 बच्चों का उपचार किया जा रहा है । यहां 02 अस्थि रोग पदस्थ हैं, इनके द्वारा प्रत्येक माह लगभग 90 सर्जरी किया जाता है। नेशनल हाइवे पास होने के कारण हमेशा एक्सीडेटल केस का यहॉं उपचार किया जाता है। डीएमएफ से पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.हिमांशु खुंटिया के द्वारा 400 से अधिक बड़ी सर्जरी तथा 700 तक छोटी सर्जरी कर हितग्राहियों को ठीक किया गया है। । चिकित्सालय में फिजियोथेरेपिस्ट पदस्थ है जिनके द्वारा मांसपेसियों , हड्डियों और जोड़ो तथा तंत्रिका संबंधि विकारों का उपचार किया जाता है। सामु.स्वा.केन्द्र कटघोरा में 02 दंत चिकित्सक पदस्थ है जिनके द्वारा कटघोरा तथा आसपास के मरीजों की सर्जरी तथा उपचार किया जाता है। कटघोरा चिकित्सालय में प्रत्येक बुधवार को सोनाग्राफी की सुविधा उपलब्ध है, जिले से नेत्र चिकित्सक प्रत्येक बुधवार एवं गुरूवार को अपनी सेवायें उपलब्ध कराते हैं। सामु.स्वा.केन्द्र कटघोरा में आयुष्मान कार्ड से मरीजों का निःशुल्क इलाज, भोजन पानी एवं रहने की पर्याप्त व्यवस्था है के साथ-साथ कुपोषित बच्चों को एन आर सी में एडमिट कर उपचार प्रदान किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि सामु.स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में प्रतिदिन लगभग 245 मरीज अपना उपचार कराने आते हैं, अस्थि रोग विशषज्ञ की सेवा, 24 घंटे प्रसव की सुविधा, परिवार नियोजन की सुविधा, फिजियोथेरेपी, सोनाग्राफी, दंत सर्जरी , डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होने से लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के कारण मुख्यमंत्री द्वारा इसे 100 शैय्या चिकित्सालय उन्नयन करने की घोषणा किया गया है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button