सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ जिले के इच्छुक जनसामान्य के लिए लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना का सार्वजनिक प्रसारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिला मुख्यालय सारंगढ़ के पुष्पवाटिका में और बस स्टैंड सारंगढ़ के मोहन प्रोविजन दुकान के छत में स्थापित एलईडी के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय सारंगढ़ से लोकसभा सीट रायगढ़ अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा और जांजगीर चांपा लोकसभा सीट अंतर्गत बिलाईगढ़ विधानसभा के मतों की गिनती 4 जून 2024 मंगलवार सुबह 8 बजे से को किया जाएगा।
*कलेक्टर कार्यालय और मंडी मेन गेट से होगा लाउडस्पीकर से उदघोषणा*
सारंगढ़ के जिला निर्वाचन कार्यालय कृषि उपज मंडी परिसर मुख्य गेट के पास पुष्पवाटिका के सामने और कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट सड़क के पास लाउडस्पीकर का व्यवस्था किया गया है।

