कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक आठ साल के बच्चे की जान सिक्का निगलने से चली गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक बालक का नाम शिवम सारथी (8) है। वह रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ का निवासी था और इन दिनों अपने परिजनों के साथ कोरबा के गोढ़ी गांव में रह रहा था। कुछ दिन पहले वह अपने कंधे की चोट का इलाज कराने कोरबा आया था।
शिवम के पिता मदन सारथी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि बच्चे ने सिक्का कब और कैसे निगल लिया। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जांच में एक्स-रे रिपोर्ट में सीने में सिक्का फंसे होने की पुष्टि हुई। बच्चों का इलाज के दौरान ही मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और जांच शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

