कोरबा

सिटी बस के एजेंटों पर गाली गलौज और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बस मालिकों ने आरटीओ में खड़ी की गाड़ीयाँ

कोरबा (ट्रैक सिटी न्यूज़) कोरबा में जबसे सिटी बस का संचालन प्रारंभ हुआ है तब से आए दिन देखा जा रहा है कि निजी बस मालिकों और उनके कर्मचारियों द्वारा उन पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि वह उनकी गाड़ियों के समय में अपनी गाड़ियां भेजकर उनके सवारियों को जबरदस्ती अपनी गाड़ियों में बैठा रहे हैं जिनसे उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है।

निजी बस मालिकों का आरोप है कि सिटी बस के कर्मचारी उनके कर्मचारियों के साथ आए दिन गाली-गलौच और दुर्व्यवहार करते हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार थानों में भी की है परंतु किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने के कारण उनके हौसले बुलंद हैं।

सिटी बस मालिकों ने आज शाम इन्हीं सब बातों को लेकर आरटीओ कार्यालय के सामने अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी और कहा है कि अगर इनके ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती है तो वह परिवार के साथ आत्महत्या करने को मजबूर हैं।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!